मिशन शक्ति-सराहनीय पहल : दो जोड़ों के मध्य सुलह समझौता कराकर विदाई कराई गई

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में चलाए गए “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत बुधवार को महिला थाना ने सराहनीय पहल दो जोड़ों के मध्य सुलह समझौता कराकर विदाई कराई गई। आवेदिका मरियम निशा पत्नी अली राजा साकिन भुआल पट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर, तथा. नाजीया खातुन पुत्री मुस्तफा साकिन धनौजी खास थाना पटहेरवा जनपद कशीनगर के पति अब्दुलाह से विवाद था। दोनों जोड़ों के मध्य विवाद चल रहा था दोनों जोडों में छोटी-मोटी कहासुनी हो गई थी अब पति पत्नी एक साथ रहने के लिए तैयार हैं। काउंसलिंग में महिला थाना प्रभारी रेखा देवी व म0का0 संजू वर्मा,म0का0 लक्ष्मी पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा।