पीएससी ही नहीं, आधा दर्जन अन्य भर्तियों में बेटे और भतीजे को मिली नौकरी! ये रिपोर्ट देखकर आप चौंक जाएंगे
आधा दर्जन भर्तियों में चहेतों को नौकरी दिलाने के लिए फर्जीवाड़ा का खेल खेला गया है। ऐसी शिकायत पीड़ित अभ्यर्थियों ने बीजेपी नेताओं (CGPSC recruitment) से की है.
रायपुर: सीजीपीएससी 2022 में बेटे और भतीजे की नियुक्ति की खबर देशभर में सुर्खियां बनीं. लेकिन, ये इकलौता मामला नहीं है. (CGPSC Fraud Case) इसके अलावा आधा दर्जन भर्तियों में चहेतों को नियुक्ति देकर फर्जीवाड़े का खेल खेला गया है। ऐसी शिकायत पीड़ित प्रत्याशियों ने बीजेपी नेताओं से की है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों से प्रत्याशियों का जत्था बीजेपी नेताओं से मिलने राजधानी पहुंच रहा है |
तीन दिसंबर को भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद न्याय की आस में
प्रत्याशियों ने भाजपा नेताओं से मिलना शुरू कर दिया था। 9 दिनों में 12 से ज्यादा बैठकें हो चुकी हैं. सबसे अधिक बैठकें गढ़ कलेवा में हुई हैं। इन बैठकों में अभ्यर्थियों ने सीजीपीएससी 2022 के अलावा 20-21 में आयोजित परीक्षा, सब इंस्पेक्टर भर्ती, सहायक शिक्षक, अतिथि शिक्षक, वन रक्षक और व्यापम द्वारा आयोजित भर्ती प्रक्रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रों का कहना है कि बीजेपी अपना वादा पूरा करेगी भर्ती घोटाले की जल्द से जल्द सीबीआई जांच कराए। वहीं, भाजपा ने बैठकों में मिले इनपुट को नोट कर कैबिनेट की पहली बैठक में स्टूडेंट्स को न्याय दिलाने की बात कही है।
त्रिस्तरीय जांच के बाद भी गलत उत्तर वालों को अधिक अंक दिए गए
पीएससी में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच तीन स्तर पर होती है। यह परीक्षक, उप प्रधान परीक्षक और प्रधान परीक्षक की जिम्मेदारी है। जब छात्रों ने आरटीआई के माध्यम से प्राप्त उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त कीं, तो उन्हें पता चला कि तीनों परीक्षकों ने प्रश्नों के गलत उत्तर देने वाले अभ्यर्थियों को समान अंक दिए थे।
महज 40 दिन में 22 हजार कॉपियां चेक करा लीं,
वो भी तीन बार। PAAAC 2022 की मुख्य परीक्षा जून में हुई थी। पीएससी के पूर्व चेयरमैन तमन सोनवानी का रिटायरमेंट सितंबर में तय था। रिटायरमेंट से पहले उन्होंने महज 40 दिनों में तीन बार 22 हजार कॉपियां जांचवाईं और रिजल्ट जारी कराया. जबकि सामान्य दिनों में मेन्स के नतीजे दिसंबर तक जारी हो जाते हैं।
6 साल से एक परीक्षा नियंत्रक,
तत्काल हटाने की उठी मांगबीजेपी नेताओं से मुलाकात के दौरान अभ्यर्थियों ने परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. छात्रों के मुताबिक परीक्षा आयोजित करने से लेकर परीक्षा परिणाम जारी करने तक परीक्षा नियंत्रक की भूमिका सबसे अहम होती है. पिछले 6 सालों में कई राष्ट्रपति आए और गए. लेकिन, आरती वासिनक यहीं फंसी रह गईं. इस पूरे घोटाले में उन्हें जिम्मेदार ठहराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.
लूप..जिसकी वजह से संभव होते हैं कारनामे
1. सिलेबसलूप होल: सीजीपीएससी का
सिलेबस उधार और गलत है। ये हम नहीं कहते. ऐसा खुद प्रत्याशी भी मानते हैं। इनमें से कुछ ने पूर्व आईएएस ओपी चौधरी से मुलाकात कर बदलाव की मांग की थी. ओपी ने भी बदलाव की जरूरत को स्वीकार किया. दृष्टि आईएएस के विकास दिव्यकीर्ति ने भी इसे काफी सख्त और लंबा पाठ्यक्रम बताया है.
2. माॅडल आंसर