अब महाराष्ट्र के संत तुकाराम महाराज को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिया विवादित बयान

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : चमत्कार साबित करने को लेकर अंधविश्वास उन्मूलन समिति से विवाद के कारण पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में रहे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस मौके पर उन्होंने राज्य के महान संत तुकाराम महाराज के बारे में कहा कि ”महाराष्ट्र के संत तुकाराम महाराज को उनकी पत्नी हर दिन डंडे से मारती थी।” इस कारण सभी हिंदू संगठनों ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज का विरोध किया।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने कहा, “महाराष्ट्र के संत तुकाराम महाराज को उनकी पत्नी रोजाना छड़ी से पीटती थी। इस समय किसी ने उनसे पूछा, “क्या आपको बुरा लगता है अगर आपकी पत्नी आपको पीटती है?” उन्होंने जवाब दिया, “जो पत्नी मुझे पीटती है वह है भगवान की कृपा।” अगर मुझे एक प्यारी पत्नी मिली होती, तो मुझे भगवान से प्यार नहीं होता। मैं पत्नी के साथ फंस जाता, लेकिन मुझे एक मार खाने वाली पत्नी मिली और मुझे भगवान से प्यार करने का मौका मिला, उनके इस बयान की पूरे राज्य में कड़ी प्रतिक्रिया हुई।