अब पायलट और क्रू मेंबर्स परफ्यूम लगाकर विमान में नहीं चढ़ सकेंगे, इस वजह से लगने जा रही है रोक.
अब पायलट और क्रू मेंबर्स परफ्यूम लगाकर विमान में सफर नहीं कर सकेंगे। इस संबंध में डीजीसीए जल्द ही आदेश जारी करने जा रहा है. इस बैन की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
बिजनेस: अब पायलट और क्रू मेंबर्स को विमान में सफर के दौरान परफ्यूम लगाना महंगा पड़ सकता है। अगर वे ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है और उनकी नौकरी भी जा सकती है. आप सोच रहे होंगे कि परफ्यूम में ऐसा क्या है जिसके आधार पर इतनी सख्ती बरती जा रही है लेकिन यह सच है। ऐसा प्रस्ताव भारतीय नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) ने दिया है |
परफ्यूम लगाकर नहीं कर सकेंगे सफर
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, डीजीसीए ने प्रस्ताव दिया है कि अब विमान उड़ाने वाले पायलटों समेत कोई भी क्रू मेंबर परफ्यूम लगाकर विमान में सफर नहीं कर सकेगा. ऐसा करने से ब्रेथलाइज़र परीक्षण सकारात्मक आ सकता है, जिससे विमान में देरी हो सकती है या दुर्घटना हो सकती है।
DGCA लागू करने जा रहा है फैसला
रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में नशीले पदार्थों के इस्तेमाल को रोकने के लिए DGCA ने पहले ही एक गाइडलाइन बना रखी है, जिसका सभी पायलट और क्रू मेंबर्स को अनिवार्य रूप से पालन करना होगा. अब इसी गाइडलाइन में परफ्यूम (परफ्यूम इन प्लेन) को भी शामिल कर लिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि परफ्यूम बनाने में थोड़ी मात्रा में अल्कोहल का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अभी तक यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि इसे शरीर पर लगाने से वास्तव में व्यक्ति को नशा हो जाता है या सांसों से अल्कोहल की गंध आने लगती है।
एयरलाइंस कंपनियों के लिए बड़ा मुद्दा बता दें
कि दुनिया भर की एयरलाइंस कंपनियों के लिए पायलट या क्रू मेंबर्स का शराब पीकर ड्यूटी पर आना शुरू से ही एक मुद्दा रहा है. इसे रोकने के लिए विमान में चढ़ने से पहले ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट करने का प्रावधान है. इसके अलावा उनके लिए प्लेन उड़ाने से पहले कई चीजों (Perfume inplane) के सेवन पर भी रोक लगा दी गई है. इसके बावजूद समय-समय पर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं।