अब देखा जा सकता है कॉल करने वाले का मोबाइल नंबर और फोटो

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नयी दिल्ली : मोबाइल कॉल कर आर्थिक धोखाधड़ी के मामले बड़े पैमाने पर बढ़े हैं। फर्जी नंबरों से इस तरह की कॉल्स से बड़े पैमाने पर लोगों को ठगा जा रहा है और बैंकों को चूना लगाया जा रहा है। इन फेक कॉल्स को पकड़ना मुश्किल होता है। इसी के चलते केंद्र सरकार और ट्राई ने कॉलिंग में बड़े बदलाव किए हैं और ट्राई ने इसके लिए नया सिस्टम पेश किया है। इससे कॉल करने वाले का मोबाइल नंबर और फोटो कॉलर द्वारा देखा जा सकता है। इसके लिए मोबाइल नंबर केवाईसी लागू कर दिया गया है।
यह दो प्रकार का होता है। पहली श्रेणी आधार आधारित मोबाइल और दूसरी सिम कार्ड आधारित मोबाइल होंगे। ट्राई की नई व्यवस्था के तहत सभी मोबाइल नंबरों को आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है। जैसे ही कॉल आएगी, दूसरा व्यक्ति मोबाइल नंबर और कॉल करने वाले को देख लेगा। आधार कार्ड पर नाम भी दिखेगा।
सिम कार्ड खरीदते समय जो दस्तावेज लिए गए हैं, उनमें से फोटो कॉलिंग के साथ अटैच होगी। इससे फर्जी कॉल की पहचान करने में आसानी होगी। यकीनन सिम खरीदते वक्त जिस शख्स की फोटो होगी वह नजर आ जाएगा। कॉल लेने से पहले व्यक्ति का नाम पता चल जाएगा। इससे कोई भी कॉलर अपनी पहचान नहीं छिपा पाएगा। नतीजतन, धोखाधड़ी को रोकना संभव होगा।