बेखौफ चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मलिहाबाद : मलिहाबाद कोतवाली अंतर्गत अज्ञात चोरों ने पूर्व प्रधान सहित पड़ोसी के घर को निशाना बनाते हुए लाखो रुपये के सोने के आभूषण,चांदी सहित नगदी चुरा कर रफूचक्कर हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने डॉग स्कॉट सहित फिंगरप्रिंट की मदद से चोरों को पकड़ने में जुट गई है। अहमदाबाद कटौली में अज्ञात चोरों ने पूर्व प्रधान अतीक अहमद व वसी अहमद के घर को निशाना बनाते हुए लाखो रुपयों के जेवरात सहित नगदी चुरा ले गए। सुबह जब घर वाले सो कर उठे तो घर का सारा समान इधर उधर बिखरा देख चोरी का अहसास हुआ।पुलिस को दी सूचना के बाद मौके पर डॉग स्काट व फिंगर प्रिंट टीम सहित पहुँची पुलिस ने साक्ष्य जुटाते हुए चोरो की तलाश शुरू कर दी है।
लगातार होती चोरियों के बाद पुलिस गश्त पे उठे सवाल
बेखौफ चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।लगभग एक माह पूर्व गुलालखेड़ा, टिकरिहार गाँव में लाखों की नगदी उड़ाने के बाद अनिल ट्रेडर्स दुकान के बाहर रखी तीन टन सरिया उठा ले जाने के बाद अभी तक पुलिस की पकड़ से चोर दूर है ।लगातार होती चोरियों के बाद पुलिस की गश्त पे सवाल उठाने लगे है ।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है जल्द चोरो को गिरफ़्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा ।