ओडिशा : नक्सली वारदात में शहीद होने पर मिलेगी दोगुना सहायता राशि

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार ने नक्सल मुकाबला में नियोजित सुरक्षा कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा को विशेष महत्व देते हुए नक्सली वारदात में शहीद होने सुरक्षा कर्मचारी एवं सामान्य लोगों को मिलने वाली सहायता राशि को सरकार ने दोगुना कर दिया है। सरकार ने नक्सल मुकाबला के लिए अनुदान को 50 प्रतिशत बढ़ा दिया है।
शहीद परिवार को 40 लाख एवं सामान्य लोगों को 5 लाख रुपए की सहायता राशि मिलेगी। इससे पहले यह राशि शहीद परिवार को 20 लाख जबकि सामान्य लोगों की मृत्यु होने पर 2 लाख रुपए मिल रहा था जिसे बढ़ाकर सरकार ने अब क्रमश: 40 लाख एवं 5 लाख रुपया कर दिया है।
(जी.एन.एस)