श्रृंखला 4-1 से गंवाने पर हरमनप्रीत कौर ने कहा : इस हार से काफी सबक लिया

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : आस्ट्रेलिया के हाथों पांचवें टी20 मैच में 54 रन से मिली हार के साथ श्रृंखला 4-1 से गंवाने वाली भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनकी टीम ने इस हार से काफी सबक लिया है। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘हमने पहले 10-12 ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया।
हमें पता है कि उनका खेल कितना दमदार है लेकिन हम उन पर अंकुश नहीं लगा सके। हमने काफी कुछ सीखा है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने अपने खेल में कई पहलुओं में सुधार किया। उनसे बहुत कुछ सीखा। जिस तरह से वे चौके लगा रहे थे, हमें भी वैसे ही खेलना होगा। हमारे पास एक महीने का ब्रेक है जिसके बाद विश्व कप की तैयारी करेंगे।’
गौर हो कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196 रन बनाये, जिसके जवाब में भारत 142 रन पर ऑलआउट हो गया। भारत ने शुरुआती 10 ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करके मैच को अपनी पकड़ में रखा था लेकिन गाडर्नर-हैरिस की विस्फोटक बल्लेबाजी ने हरमनप्रीत कौर की टीम को मैच से बाहर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 ओवर में 67/4 था, जबकि गाडर्नर-हैरिस ने 62 गेंदों में 129 रन की विस्फोटक साझेदारी करके टीम को 196/4 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
(जी.एन.एस)