9 सितंबर को 6 लाख से अधिक बच्चों को खिलाई जाएगी कृमिनाशक दवा

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायगढ़ : 9 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। बच्चों को पेट के कीड़ों के संक्रमण से बचाने के लिए जिले के लगभग 6 लाख से अधिक बच्चों को कृमिनाशक दवा एलबेंडाजोल खिलाई जाएगी। खून की कमी और कुपोषण से लड़ने के लिए उक्त दिवस स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनाया जाएगा, जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग की समान भागीदारी होगी। इस दिन बच्चों को निःशुल्क एलबेंडाजोल गोली खिलाकर कृमि संक्रमण से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं जो बच्चे छूट जाएंगे उन्हें 14 सितंबर को मॉप उप राउंड में दवा दी जाएगी।
(जी.एन.एस)