8 अक्टूबर 2023 को हवाई सेवा के गौरवशाली दिवस के अवसर पर कांग्रेस के भिलाई जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने ड्रोन विमान शो का आयोजन किया था.
दुर्ग जिले के भिलाई में ड्रोन विमान शो के दौरान एक युवक घायल हो गया. बाइक चला रहा युवक डिवाइडर से टकराकर सड़क पर गिर गया। जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
भिलाई: दरअसल, 8 अक्टूबर 2023 को हवाई सेवा के गौरवशाली दिन के मौके पर कांग्रेस के भिलाई जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने ड्रोन प्लेन शो का आयोजन किया था. यह कार्यक्रम किसी मैदान में आयोजित करने के बजाय स्मृति नगर की मुख्य सड़क पर आयोजित किया गया। स्मृति नगर की मुख्य सड़क पर बैरिकेड्स लगाकर डायवर्जन किया गया था, लेकिन बगल से वाहनों को जाने की अनुमति दी गई। ड्रोन का करतब देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग वहां जमा हो गए |
इसी दौरान एक युवक सीजी 24 टी 6050 से गुजर रहा था
जो ड्रोन देखने के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर गिर गया। उसके हाथ-पैर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। युवक ने बताया कि उसके पैर की हड्डी भी टूट गयी है. वह इसे हिला भी नहीं सकता. पुलिस कर्मियों ने उसे 112 से अस्पताल पहुंचाया।
अगर अनुमति ली थी तो सड़क क्यों नहीं जाम की?
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर का कहना है कि पुलिस और जिला प्रशासन से अनुमति लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. लोगों का कहना है कि अगर अनुमति ली गई थी तो पुलिस ने सड़क को पूरी तरह से बंद क्यों नहीं किया. अगर किसी की जान चली गई तो कौन जिम्मेदार होगा? ऐसा आयोजन किसी बड़े मैदान में होना चाहिए न कि सड़क पर.
एक ही समय में कांग्रेस के दो बड़े कार्यक्रम
भिलाई में पहली बार ऐसा देखा गया कि एक ही समय में कांग्रेस के दो बड़े कार्यक्रम एक साथ आयोजित किये गये. एक तरफ भिलाई नगर विधायक और महापौर नीरज पाल ने टाउनशिप में फिट भिलाई मैराथन का आयोजन किया था। वहीं, जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने वैशाली नगर विधानसभा में ड्रोन शो कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसलिए कांग्रेस नेताओं के बीच इस बात को लेकर काफी असमंजस की स्थिति थी कि वे किसके कार्यक्रम में शामिल हों |
अलग-अलग ड्रोन और विमानों ने दिखाए करतब
ड्रोन शो के दौरान अलग-अलग डिजाइन के ड्रोन और विमान उड़ाए गए। आसमान में कई तरह के करतब भी दिखाए गए. कार्यक्रम के दौरान अरपा पैरी का धार राज्य गीत भी गाया गया और ड्रोन ने छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर पुष्प वर्षा भी की |