धार जिले के बाग में मधुमक्खियों के हमले में एक की मौत, तीन घायल
खेरवा गांव के पास लगे मधुमक्खी के छत्ते से ग्रामीण हटाने का प्रयास कर रहे थे.
बाग: धार जिले के बाग थाना क्षेत्र के खेरवा गांव में मधुमक्खी का छत्ता तोड़ते समय बड़ा हादसा हो गया. इस दौरान मधुमक्खियां भड़क गईं और हमला कर दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए |
दवा के छिड़काव के बाद कई मधुमक्खियां झुंड में आ गईं
सहायक उपनिरीक्षक राजेश चौहान ने बताया कि बाग थाना क्षेत्र के खेरवा गांव के जंगल में एक पेड़ पर कुछ लोग मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान शहद निकालने वाले लोगों ने दवा का छिड़काव किया. इससे मधुमक्खियां भड़क गईं और हमला कर दिया।
उपचार के लिए बड़वानी रैफर किया गया
मधुमक्खियों ने पेड़ से उड़कर लोगों को निशाना बनाया, जिससे बड़ी संख्या में मधुमक्खियों ने खेरवा निवासी 55 वर्षीय बोंदर सिंह पिता शेर सिंह के चेहरे पर डंक मार दिया। जिसमें बोंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हमले में तीन अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बड़वानी जिला अस्पताल भेजा गया।