सब्जी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नैनीताल : उत्तराखंड के चंपावत में सब्जी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। साथ ही अन्य 2 लोग घायल हो गए हैं। चंपावत पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार एक पिकअप वाहन पीलीभीत से सब्जी लेकर पिथौरागढ़ जा रहा था। वाहन में चालक सहित 3 लोग सवार थे। लोहाघाट-पिथौरागढ़ राजमार्ग पर सिंगदा घाट के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना मिलने पर लोहाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और रात को ही राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया।
वहीं लोहाघाट के थाना प्रभारी जसवीर सिंह चौहान के अनुसार इस दुर्घटना में 2 लोग घायल हो गए जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों घायलों को बमुश्किल बाहर निकाला गया और पिथौरागढ़ अस्पताल भेजा गया। इसके साथ ही मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बता दें कि मृतक की पहचान चंचल सिंह के रूप में हुई है वह पिथौरागढ़ के डीडीहाट का रहने वाला है।
(जी.एन.एस)