फर्स्ट नेशनल एलुमनाई मीट का आयोजन : भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह हुए सम्मानित
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
गोरखपुर । दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में फर्स्ट नेशनल एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया। दीक्षा भवन में एक मई को आयोजित भव्य समारोह में भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह सम्मानित किये गये। उक्त कार्यक्रम में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि वर्चुअली उपस्थित थे। महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री कृपा शंकर सिंह, रसायन व उर्वरक मंत्रालय के सचिव आर के चतुर्वेदी, सांसद जगदम्बिका पाल, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सलिल कुमार राय व कुलपति प्रो. राजेश सिंह की उपस्थिति में आयोजित समारोह की भव्यता देखते ही बनती थी।
समारोह में सम्मानित होने के उपरांत बीएसपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा, “आज का दिन मेरे जीवन के सुनहरे पन्नों में अंकित हुआ। मेरे गृह नगर में स्थित दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रथम एलुमनाई मीट में मुझे विशिष्ट एलुमनाई अवार्ड से माननीय कुलपति डॉ. राजेश सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति ने आयोजन में चार चांद लगा दिया। वह वर्चुअल माध्यम से समारोह से जुड़े थे। उन्हें भी इस सम्मान से जब नवाजा गया, तो वह भावविह्वल हो गये। वह भी इस विश्वविद्यालय में छात्र रह चुके हैं।” संजय सिंह ने कहा, “यह मेरे जीवन का अविस्मरणीय पल है।”