Padmashree Usha Barle: शाह के बाद राय पहुंचे पद्मश्री उषा बारले के घर
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मंगलवार को पंडवानी गायिका और पद्मश्री उषा बारले के घर पहुंचे. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अचानक कार्यक्रम बनाकर उषा बारले के घर पहुंच गए.
भिलाई,Padmashree Usha Barle: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मंगलवार को अपने भिलाई प्रवास के दौरान सेक्टर-1 स्थित मशहूर पंडवानी गायिका और पद्मश्री उषा बारले के घर पहुंचे. यहां उन्होंने उषा बारले को बहन कहकर संबोधित किया और उनके पैर छुए. रिश्तेदारों के साथ फोटो भी खिंचवाई। वह करीब पांच मिनट तक रुके और छत्तीसगढ़ी करी लड्डू भी खाया. इस दौरान उषा बारले और उनका परिवार बेहद खुश था. यहां गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भिलाई प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उषा बारले के यहां पहुंचे थे |
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मंगलवार को भिलाई प्रवास से रायपुर लौटने से ठीक पहले
सेक्टर-1 स्थित पंडवानी गायिका और पद्मश्री उषा बारले के घर पहुंचे। जब बारले परिवार के सदस्यों ने घर के दरवाजे पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अनुसार मंत्री नित्यानंद राय की आरती उतारी. इस दौरान राय ने बड़ी सहजता से बारले परिवार की बेटी के हाथ से आरती की थाली ले ली और बारले परिवार की आरती करने लगीं. इस दौरान खुद मंत्री राय समेत वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुराए बिना नहीं रह सके. इसके बाद सभी लोग भीतर कमरे में गए।
लड्डू खाया
वहां केंद्रीय राज्य मंत्री राय का सम्मान उषा बारले व परिवार के सदस्यों ने प्रतीक चिह्न जैतखाम एवं शाल भेंट कर किया गया। इससे पहले पीतल के लोटे में पानी एवं स्वलपाहार के रूप में ठेठ छत्तीसगढ़ी कलेवा एईरसा रोटी, करी लड्डू, तिल एवं मुर्रा लड्डू सहित फल परोसा गया।
उनके लिए बारले परिवार द्वारा कढी भाजी एवं चावल भी रखा था परंतु केंद्रीय राज्य मंत्री राय ने सहजता से भोजन करने से मना कर दिया। उन्हाेंने करी लड्डू खाया और उषा बारले को भी अपने हाथों से खिलाया। इसके बाद उषा ने भी राय को लड्डू खिलाया। इस दौरान कुछ देर तक बारले परिवार से राय मिले और फोटो भी खिंचवाई। अंत में वहां से निकलने से पहले राय ने उषा बारले के पैर भी छुए। खुशी से फूले नहीं समां रहा बारले परिवार
खुशी का ठिकाना नहीं बारले परिवार की
खुशी का ठिकाना नहीं है. पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अचानक कार्यक्रम बनाकर उषा बारले के घर पहुंच गए. ऐसा करके उन्होंने एक तरह से राजनीतिक विशेषज्ञों को चौंका दिया. चर्चा शुरू हो गई थी कि बीजेपी विधानसभा चुनाव में उषा बारले को टिकट दे सकती है. इसके बाद लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय उषा बारले के घर पहुंचे.
शबरी की कुटिया
ऊषा बारले का कहना है कि उन्हें और उनके परिवार को उसी तरह आशीर्वाद मिला है जैसे भगवान श्री राम शबरी की कुटिया में पहुंचे और बेर का स्वाद चखा। इसी तरह देश के गृह मंत्री और गृह राज्य मंत्री भी उनके यहां पहुंच चुके हैं. यह मेरे और मेरे परिवार के लिए सौभाग्य की बात है।