नये सत्र के लिए विद्यालयों के रंगरोगन, अन्य अवस्थापना कम्पोजिट ग्रांट से पूरे किए जाएं : बीईओ

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जरवल रोड, (बहराइच) : गुरुवार को नवीन सत्र में छात्रों के प्रवेश तथा विद्यालय में संचालित अन्य जरूरी विभागीय योजनाओं की समीक्षा हेतु जरवल विकास खण्ड के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक बीआरसी जरवल रोड में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने की। बैठक में मौजूद विद्यालय प्रमुखों से बीईओ श्री सिंह ने कहा कि नये सत्र के लिए विद्यालयों के रंगरोगन, अन्य अवस्थापना सुविधाओं के लिये कम्पोजिट ग्रांट से कार्य पूरे किए जाएं। पहली अप्रैल से शुरु हो रहे शैक्षिक सत्र के लिए छात्रों के नामांकन, प्रवेशोत्सव, स्कूल चलो अभियान, शिक्षक अभिभावक बैठक, प्रबंध समिति की बैठक आदि कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्कूल स्टाफ के साथ मिलकर कार्ययोजना बना लें। परिषदीय विद्यालय की परीक्षाये समापन की ओर है, शिक्षक समय से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करते हुए परिणाम तैयार करें। कक्षा पांचवी व आठवीं उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का शत प्रतिशत ट्रांजिशन छठवीं में जूनियर बेसिक विद्यालयों व नवीं कक्षा में माध्यमिक विद्यालयों में सुनिश्चित कराया जाये। इस कार्य के लिए बीआरसी से प्रतिदिन समीक्षा होगी। इसके अलावा यूनिफार्म, बैग, जूते मोजे के लिए जिन छात्रों के उनके बैंक खाते में तकनीकी कमी के कारण डीबीटी की धनराशि नही मिल सकी है विभाग द्वारा उनका पोस्ट ऑफिस में जीरो बैलेंस खाता खुलवाया जाएगा। गतिमान शैक्षिक सत्र में यूडायस पोर्टल पर विकास खण्ड की स्टूडेंट डाटा फीडिंग की प्रगति धीमी है, इसे समय से पूर्ण करवाएं। इसके साथ ही अगले सत्र से विद्यालय में निपुण ट्रैकर भरे जाने, शैक्षिक प्रयासों पर चर्चा, दीक्षा एप्प, रीड एलांग के प्रयोग आदि बिन्दुओ पर भी समीक्षा हुई। इस अवसर पर विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, अकादमिक रिसोर्स पर्सन कल्पना मिश्र, मो० अहमद, त्र्यम्बकेश सिंह, कार्यालय स्टाफ पवन, जयप्रकाश, कमलेन्द्र त्रिपाठी व अन्य उपस्थित रहे।