पाकिस्तान ने उसको 30,000 रुपये देकर भेजा था सेना की चौकी पर हमले के लिए

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
श्रीनगर : भारत में घुसपैठ की कोशिश करने के दौरान पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकवादी तबारक हुसैन ने भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एक कर्नल ने सेना की चौकी पर हमले के लिए उसे 30 हजार रुपए दिए थे। भारतीय सेना ने तबारक हुसैन को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में पकड़ा । पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कोटली के सब्जकोट गांव के निवासी 32 वर्षीय तबारक हुसैन को नौशेरा सेक्टर में गिरफ्तार किया ।
हुसैन के साथी भारतीय सैनिकों द्वारा ललकारे जाने पर उसे छोड़कर वापस भाग गए। घायल आतंकवादी तबारक हुसैन ने अस्पताल में उपचार दौरान बताया “हम 4-5 लोग थे और पाकिस्तानी सेना के कर्नल यूनुस ने हमें भेजा था। उन्होंने हमें पैसे देकर भारतीय सेना की 1-2 पोस्ट पर हमला करने को कहा था। फिदायीन आतंकी ने पाकिस्तान को बेनकाब करते हुए कहा, “मुझे पाकिस्तानी सेना के कर्नल यूनुस ने भारतीय सेना पर लगभग 30,000 रुपए में हमला करने का काम सौंपा था।” सेना के अस्पताल में उसने कहा, ‘‘मुझे धोखा दिया गया (साथी आतंकवादियों द्वारा) और फिर भारतीय सेना ने मुझे पकड़ लिया।’’
(जी.एन.एस)