पाकिस्तान ने डब्ल्यूएचओ की कोरोना की रिपोर्ट को झुठलाया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने देश में कोरोना की मौतों की संख्या पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। साथ ही पाकिस्तान सरकार ने डेटा एकत्र करने के लिए संयुक्त राष्ट्र निकाय की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। कोरोना की मौतों की संख्याओं को जुटाने के लिए इस्तेमाल किए गए साफ्टवेयर के गलत होने का अनुमान लगाया है। हाल की एक रिपोर्ट में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अनुमान लगाया कि पाकिस्तान में कोरोना के चलते दो लाख 60 हजार मौतें हुईं हैं। डब्ल्यूएचओ के ये आधिकारिक आंकड़े सरकारी आंकड़ों से आठ गुना अधिक हैं। पाकिस्तान के आधिकारिक रिकार्ड में 15 लाख से अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या है। इसमें 30,369 कोरोना से मौतें हुईं हैं। पाकिस्तान के समा न्यूज ने स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल के हवाले से कहा कि कोरोना की मौतों पर मैन्युअल रूप से डेटा एकत्र कर रहे हैं, इसमें कुछ सौ का अंतर हो सकता है लेकिन यह सैकड़ों हजारों में नहीं हो सकता है। डब्ल्यूएचओ का यह आंकड़ा पूरी तरह से निराधार है।
(जी.एन.एस)