अफगानिस्तान से सटे क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना की मुठभेड़, पांच सैनिक और चार आतंकवादी मारे गये

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पेशावर : अफगानिस्तान से सटे सीमावर्ती क्षेत्र के कबायली जिले में आतंकवादी ठिकाने पर सुरक्षाबलों के छापे के बाद छिड़ी मुठभेड़ में कम से कम पांच पाकिस्तानी सैनिक और चार आतंकवादी मारे गये। पाकिस्तानी सेना की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान में बताया गया है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सेना ने उत्तरी वजीरिस्तान के बोय्या इलाके में अभियान चलाया।
सैनिकों एवं आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गये । सेना के अनुसार कप्तान समेत उसके भी पांच सैनिकों की जान चली गयी और अब इस पूरे इलाके से अन्य आतंकवादियों का सफाया करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
(जी.एन.एस)