भारत-पाक सरहद पर फिर से दाखिल हुआ पाकिस्तानी ड्रोन
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
तरनतारन : भारत-पाक सरहद के राजोके सैक्टर अधीन आते बी.ओ.पी. 143/7 में कंटीली तार को पार कर पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में दस्तक दी। ड्रोन को खदेडऩे के लिए बी.एस.एफ. की 103 बटालियन के जवानों ने करीब 7 रौंद फायरिंग की। कुछ इलू बम भी दागे। इसके बाद ड्रोन वापस लौट गया। थाना खालड़ा की पुलिस व बी.एस.एफ. द्वारा सांझे तौर पर तलाशी अभियान चलाया गया परंतु कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
(जी.एन.एस)