पलामू के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते किया रंगे हाथ गिरफ्तार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मेदिनीनगर : झारखंड के पलामू जिले के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सिविल सर्जन) डॉ. जॉन एफ कैनेडी को शुक्रवार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के विशेष दस्ते ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सिविल सर्जन बकाया राशि 1.47 लाख (1,47,000) रुपए के के भुगतान की एवज में पचास हजार रुपये बतौर रिश्वत ले रहे थे। इस मामले में बिहार के औरंगाबाद के गोल्डन कुमार ने ब्यूरो दफ्तर में लिखित शिकायत की थी।
कुमार ने ब्यूरो को बताया था कि उसका रशियन हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक चिकित्सा संस्थान है, यह पलामू जिला स्वास्थ्य समिति में गत छह मई से निबंधित है। उन्होंने बताया था कि इस एजेंसी ने सरकारी अस्पतालों के साथ एम ओ यू (समझौता) के तहत परिवार नियोजन के कार्य किए थे, जिसके लिए उक्त राशि का भुगतान किया जाना था इस राशि को प्राप्त करने के लिए कुमार ने जिला कार्य प्रबंधक (डी पी एम) दीपक कुमार गुप्ता से संपर्क किया तो उसने उसे कथित तौर पर कहा कि भुगतान तभी होगा जब सिविल सर्जन को एक लाख रुपये दोगे।
(जी.एन.एस)