झारखंड में पंचायत चुनाव : 35,976 उम्मीद्वारों ने किया नामांकन
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रांची : झारखंड में चल रही पंचायत चुनावों की प्रक्रिया में 24 मई को होने वाले तीसरे चरण के चुनावों के लिए कुल 35,976 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है। राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि तीसरे चरण में 19 जिलों के 70 प्रखंडों में 1,047 पंचायतों के लिए 24 मई को मतदान होगा। उन्होंने बताया कि इस चरण के लिए नामांकन के अंतिम दिन दो मई तक कुल 35,976 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे भरे। तीसरे चरण के लिए 25 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुई और सात मई नाम वापस लिए जा सकेंगे। तीसरे चरण में जिला परिषद सदस्य के लिए कुल 912, पंचायत समिति के लिए 4,986, मुखिया के लिए 7,336 और पंचायत सदस्य के लिए कुल 22,742 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में 128 जिला परिषद सदस्यों को चुनने के लिए मतदान होगा। इससे पूर्व झारखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 16 जिलों में कुल 29347 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे थे जिसके लिए मतदान 19 मई को होगा। राज्य में पहले चरण के लिए 21 जिलों में कुल 39513 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था जिसके लिए मतदान 14 मई को निर्धारित है।
(जी.एन.एस)