सुतीर्था-अहिका ने लहराया तिरंगा, टेबल टेनिस महिला युगल में भारत को पहली बार मिला मेडल.
भारतीय महिला टेनिस टेबल खिलाड़ी सुतीर्था और अहिका ने कांस्य पदक जीता। सुतीर्था और अहिका को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

खेल समाचार: एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझू में हो रहा है. भारतीय एथलीटों का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. भारत की महिला टेबल टेनिस टीम ने सोमवार को इतिहास रच दिया। सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी की बदौलत टीम इंडिया को पहली बार महिला टेबल टेनिस डबल्स में ब्रॉन्ज मेडल मिला। इसमें भारत का यह पहला पदक है. सेमीफाइनल में सुतीर्था और अहिका को हार का सामना करना पड़ा।
सेमीफाइनल में सुतीर्था और अहिका का मुकाबला उत्तर कोरिया की सुयोंग चा और सुगयोंग पाक से हुआ
उत्तर कोरियाई जोड़ी ने भारतीय को हराया हार मिली. इसलिए सुतीर्था-अहिका 3-4 से हारकर कांस्य पदक ही हासिल कर सकीं. इन दोनों से टीम इंडिया को गोल्ड की उम्मीद थी. हालाँकि ऐसा संभव नहीं हो सका. सुतीर्था और अहिका की बदौलत भारत को पहली बार एशियाई खेलों के महिला टेबल टेनिस युगल में पदक मिला है।
भारत इससे पहले भी एशियाई खेलों में टेबल टेनिस में पदक जीत चुका है
लेकिन महिला युगल में यह पहली बार है कि भारतीय जोड़ी ने पदक जीता है. एशियाई खेल 2018 में पुरुष टीम ने कांस्य पदक जीता। 2018 में ही शरथ और मनिका बत्रा ने मिक्स्ड डबल्स में ब्रॉन्ज अपने नाम किया है. भारत को अब गोल्ड के लिए लंबा इंतजार करना होगा
आपको बता दें कि एशियाई खेल 2023 में भारत ने अब तक कुल 56 पदक जीते हैं
इसमें 13 स्वर्ण, 21 रजत और 22 कांस्य शामिल हैं। सोमवार को भारत को रोलर स्केटिंग में पहला मेडल मिला. इसमें टीम इंडिया को दो ब्रॉन्ज मेडल मिले. इसके बाद सुतीर्था और अहिका ने टेबल टेनिस में कांस्य पदक जीता।