छत्तीसगढ़ में दूसरी बार पंडित धीरेंद्र शास्त्री सुनाएंगे हनुमंत कथा, जानें कहां और कब लगेगा दरबार
प्रसिद्ध हनुमंत कथावाचक एवं दिव्य दरबार के व्यवस्थापक पंडित धीरेंद्र शास्त्री सितंबर माह में भिलाई आ रहे हैं। यहां वे 3 दिनों तक हनुमंत कथा और अपना दरबार लगाएंगे.
भिलाई : बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री दूसरी बार हनुमंत कथा सुनाने छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। राजधानी रायपुर के बाद अब पंडित धीरेंद्र शास्त्री भिलाई में 3 दिनों तक हनुमंत कथा करेंगे और अपना दरबार लगाएंगे. पंडित धीरेंद्र शास्त्री सितंबर माह में भिलाई आ रहे हैं। जिसके लिए बोल बम कमेटी के अध्यक्ष दया सिंह और उनकी टीम तैयारियों में जुट गयी |
3 दिनों तक धीरेंद्र शास्त्री कथा सुनाएंगे और दरबार लगाएंगेपंडित धीरेंद्र शास्त्री भिलाई में लाखों लोगों को हनुमंत कथा सुनाएंगे। इसके साथ ही 3 दिनों तक दरबार भी लगेगा. पंडित धीरेंद्र शास्त्री का यह कार्यक्रम 3 दिनों तक चलेगा, 22 सितंबर से शुरू होकर यह कार्यक्रम 24 सितंबर तक चलेगा. उनका कार्यक्रम खिलाई के जुबली स्टेडियम में होगा, उम्मीद है कि उनके कार्यक्रम में लाखों लोग शामिल हो सकते हैं. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले पंडित दिनेश शास्त्री राजधानी रायपुर में थे.हनुमंत कथा सुना चुके हैं और साथ ही दरबार भी लगा चुके है |
पंडित धीरेंद्र शास्त्री 22 से 24 सितंबर तक भिलाई में रहेंगे।
आयोजन समिति बोल बम सेवा एवं कल्याण के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। 22 सितम्बर से 24 सितम्बर तक तीन दिनों तक भव्य दिव्य दरबार लगेगा। हमने आयोजन के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।’ पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के साथ बैठकें भी शुरू हो गई हैं. इस भव्य आयोजन में शहरवासी शामिल होंगे. मैं शहरवासियों से अपील करता हूं कि वे इसे अपना कार्यक्रम समझें और आयोजन में आगे आएं।
जयंती स्टेडियम में होगा आयोजन
दया सिंह ने बताया कि विशाल पंडाल से लेकर हर चीज की व्यवस्था की जायेगी. सिविक सेंटर जुबली स्टेडियम हर तरह से उपयुक्त है। इसलिए इस स्थान पर यह आयोजन किया जा रहा है. हिंदू सम्राट बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद पूरे भिलाईवासियों को मिलेगा। पूरे प्रदेश से लोग आएंगे। दया सिंह ने बताया कि बाबा के भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है |