Pariksha Pe Charcha 2024: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित इस कार्यक्रम में सुकमा की छात्रा उमेश्वरी ओटी भी शामिल हुई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत देशभर के छात्रों से बात की. उन्होंने बच्चों को परीक्षा के समय तनाव से दूर रहने के लिए कई गुरुमंत्र दिये.
रायपुर,Pariksha Pe Charcha 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत देशभर के छात्रों से बात की. उन्होंने बच्चों को परीक्षा के समय तनाव से दूर रहने के लिए कई गुरुमंत्र दिये. यह सातवीं बार था जब पीएम मोदी ने छात्रों से बात की. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित इस कार्यक्रम में सुकमा की छात्रा उमेश्वरी ओती भी शामिल हुईं. प्रधानमंत्री मोदी ने उमेश्वरी को बुलाया और अपने पास बैठाया.इस दौरान उमेश्वरी बस्तर की पारंपरिक पोशाक पहने नजर आईं। उमेश्वरी वर्तमान में सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 9वीं की छात्रा है। उनके पिता जिले के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं।
कांकेर के छात्र ने मोदी से पूछा प्रश्न
जवाहर नवोदय विद्यालय कांकेर के छात्र शेख तैफुर रहमान ने भी सवाल पूछा. उन्होंने पूछा कि क्या आपको परीक्षा के दौरान तनाव महसूस होता है. इस दौरान गलतियां भी हो जाती हैं. इन गलतियों से बचने के लिए क्या करना चाहिए? छात्र के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब किसी शिक्षक के मन में यह विचार आता है कि मैं छात्र का यह तनाव कैसे दूर कर सकता हूं? अगर शिक्षक और छात्र के बीच संबंध परीक्षा काल के हैं तो सबसे पहले उस रिश्ते को सुधारना चाहिए। विद्यार्थी के साथ आपका रिश्ता परीक्षा के पहले दिन से ही शुरू हो जाता है।अगर हम तब तक बढ़ते रहेंगे तो शायद परीक्षा के दिनों में तनाव नहीं होगा। आज मोबाइल का जमाना है. क्या कभी किसी छात्र ने आपको फ़ोन किया है? जिस दिन आप पाठ्यक्रम से आगे बढ़कर उसके साथ रिश्ता स्थापित कर लेंगे, वह अपनी छोटी-छोटी समस्याओं में भी आपसे अपने विचार साझा करेगा।
इधर, राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री साय और शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए
यहां देखें लाइव कार्यक्रम
Join Pariksha Pe Charcha! Great to connect with students from across the country. https://t.co/VtScC14nVz
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2024
Join Pariksha Pe Charcha! Great to connect with students from across the country. https://t.co/z1UDFjYMWv
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2024