पोखरा से जोमसोम जा रहा यात्री विमान लापता
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
काठमांडू : नेपाल में पोखरा से जोमसोम जा रहा यात्री विमान लापता हो गया है। नेपाल के तारा एयर का एयरपोर्ट से संपर्क टूट गया। इस विमान में क्रू मेंबर समेत 22 लोग सवार थे। विमान में चार भारतीय भी सवार थे। एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि सुबह 10.35 बजे से विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। नेपाल के लापता विमान में 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक है, बाकी लोग नेपाल के हैं। विमान में चालक दल सहित 22 यात्री थे। तारा एयर के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने नेपाल के सबसे बड़े मीडिया संस्थान कान्तिपुर को बताया है कि इस फ्लाइट पर कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे, सह-पायलट उत्सव पोखरेल और एयर होस्टेस किसमी थापा सवार थे।
(जी.एन.एस)