यशवंतपुर-गया समर स्पेशल ट्रेन, इटारसी-सतना समेत इन स्टेशनों पर चढ़ सकेंगे यात्री

नर्मदापुरम
 रेलवे ने ग्रीष्मकालीन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यशवंतपुर (बैंगलुरु) और गया (बिहार) के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेन मध्य प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी. इससे प्रदेश के यात्रियों को सुविधाजनक सफर मिलेगा. वहीं, ग्रीष्मकालीन छुट्टियों पर सैर करने वालों के लिए भी यह एक सुनहरा अवसर होगा. वे आरामदायक सफर के साथ छुट्टियां मना सकते हैं.

यशवंतपुर-गया समर स्पेशल ट्रेन शुरू

दरअसल, इन दिनों भारी गर्मी पढ़ने लगी है. जिससे भीड़-भाड़ ट्रेनों में यात्रियों को परेशानी हो रही थी. जिसको लेकर 12 अप्रैल से यशवंतपुर-गया के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यशवंतपुर (बैंगलुरु) से गया जाने वाली ट्रेन 06563 हर शनिवार सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर यशवंतपुर से रवाना होगी. इसके बाद तीसरे दिन यानी सोमवार को सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर गया पहुंचेगी.

वहीं, वापसी के दौरान ट्रेन नंबर 06564 गया से हर सोमवार रात 11 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और मुख्य स्टेशनों से होते हुए बुधवार की रात 9 बजकर यशवंतपुर पहुंचेगी. ये ट्रेन 14 अप्रैल से 16 जून तक हर सोमवार को चलेगी. यशवंतपुर-गया स्पेशल 16 जून तक टोटल 10 राउंड चलेगी.

मध्य प्रदेश के इन स्टेशनों पर होगा हॉल्ट

यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में थर्ड क्लास एसी, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास एसी के डिब्बे लगाए जाएंगे. ट्रेन दोनों दिशाओं में यलहंका जंक्शन, धर्मावरम, अनंतपुर, गुत्ती जंक्शन से लेकर भभुआ रोड, सासाराम और अनुग्रह नारायण रोड समेत कुल 24 स्टेशनों पर रुकेगी. जिसमें मध्य प्रदेश के इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी और सतना रेलवे स्टेशन पर यात्री चढ़ और उतर सकेंगे.

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button