यात्रियों को अब नहीं होगी परेशानी, एयरपोर्ट से जल्द मिलेगा दुर्ग एसी सिटी बस का परमिट
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना से दुर्ग रेलवे स्टेशन तक चलने वाली एसी सिटी बसों के लिए जल्द ही नया परमिट जारी होगा।
रायपुर : स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना से दुर्ग रेलवे स्टेशन तक चलने वाली एसी सिटी बसों के लिए जल्द ही नया परमिट जारी होगा। परिवहन अधिकरण (ट्रिब्यूनल) के आदेश पर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार ने गुरुवार को परमिट आवेदन की ऑनलाइन सुनवाई की।
बस मालिकों के दावा-आपत्तियों का निराकरण किया :
यात्री बस मालिकों के दावा-आपत्तियों का निराकरण किया। बताया जाता है कि बस मालिकों ने रायपुर और दुर्ग के बीच एसी सिटी बसों को चलाने नुकसान होने की बात कही। साथ ही बताया कि एसी सिटी बसों और उनकी बसों के टैक्स में कई गुना अंतर है।सिटी बसों को उसके नाम के अनुरूप जिले की सीमा के भीतर ही चलाया जाना चाहिए। रायपुर से दुर्ग जिले तक चलाए जाने के कारण उन्हें यात्री नहीं मिल रहे है। कहीं पर भी रोक देने और सवारी बिठाने के कारण उन्हें नुकसान हो रहा है।
एसी बस संचालक का कहना था कि दोनों ही बसों के किराए में डेढ़ गुना का अंतर है। सामान्य यात्री बसों की तुलना में ज्यादा किराया होने से सवारी नहीं मिल पाते। उनका स्टॉपेज भी गिनती का बनाया गया है।शासन के आदेश पर इसका संचालन किया जा रहा है। प्राधिकार के अधिकारियों ने दोनों पक्षों की दलील को सुना। इसकी सुनवाई के बाद जल्द ही प्राधिकार अपना फैसला सुनाएगी।बता दें कि परिवहन अधिकरण द्वारा यात्री बस मालिकों की याचिका के आधार पर एसी सिटी बसों का संचालन बंद करने का आदेश जारी किया था।इसके बाद 23 अगस्त से एसी सिटी बसों का संचालन बंद कर दिया गया है।