Trending
Pema Khandu In Ayodhya: मुख्यमंत्री अपनी पूरी कैबिनेट के साथ पहुंचेंगे अयोध्या..
मंगलवार यानी आज अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और कैबिनेट सदस्य अयोध्या में दर्शन पूजन करेंगे.

अयोध्या,Pema Khandu In Ayodhya: मंगलवार यानी आज अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और कैबिनेट सदस्य अयोध्या में दर्शन पूजन करेंगे. श्री राम दर्शन यात्रा के मीडिया प्रमुख दिवाकर सिंह ने बताया कि अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दर्शन करेंगे. उनके साथ कुल 70 लोग सुबह 9 बजे विशेष विमान से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचने पर बीजेपी पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद अंदर रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे
एयरपोर्ट पर स्वागत की जिम्मेदारी जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह,
मेयर गिरीशपति त्रिपाठी, मेयर प्रथम ऋषिकेश उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव समेत अन्य भाजपा पदाधिकारियों को सौंपी गई है। शैलेन्द्र कोरी को स्वागत प्रभारी बनाया गया है।