लोगों ने सरकार के खिलाफ ‘काला मई दिवस’ मनाया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कोलंबो : श्रीलंका में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर लोगों ने सरकार के खिलाफ ‘काला मई दिवस’ मनाया । इस बीच श्रीलंका के विपक्षी नेता सजिथ प्रेमदासा ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे नीत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि आजादी मिलने के बाद से देश अब तक के सबसे बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है और लोग इस साल ‘काला मई दिवस’ मना रहे हैं।
प्रेमदासा ने मौजूदा हालात के लिए सरकार की ”गलत नीतियों” को जिम्मेदार ठहराया। समाचार वेबसाइट ‘कोलंबो पेज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, विपक्षी दल समागी जन बालवेगया (एसजेबी) के नेता प्रेमदासा ने अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर साझा किए गए संदेश में कहा कि गोटबाया राजपक्षे नीत मौजूदा सरकार की ”लापरवाही भरी नीतियों” ने इतिहास में पहली बार देश को दिवालिया होने की कगार पर ला खड़ा किया है।
”सरकार की असमर्थता, विफलता, अतार्किक मनमानी और अहंकार ने हमारे देश और भावी पीढ़ियों के भविष्य को अनिश्चितता में डाल दिया है।” प्रेमदासा ने कहा, ”ऐसे हालात में, हमारे देश के काम करने वाले लोगों को इस साल मई दिवस को ‘काला मई दिवस’ के रूप में मनाना पड़ेगा।”
(जी.एन.एस)