अनजान महिलाओं के झांसे में आसानी से आ रहे हैं जम्मू के लोग
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जम्मू : जम्मू में इन दिनों इंटरनेट पर अनजान लड़कियों से दोस्ती कर कई लोग अपनी जीवन की जमा पूंजी को लुटा चुके है। यह महिलाएं पहले इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती करती है फिर इसके बाद लोगों को अश्लीलता के नाम पर ठग कर ब्लैकमेल करती है। लोग अनजान महिलाओं के झांसे में आसानी से लोग आ रहे हैं। दोस्ती के बाद कुछ ही दिनों में अश्लील वीडियो चेट के स्क्रीन शॉट लेकर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। बीते तीन महीने में जम्मू में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। खास बात यह है कि लाखों रुपये की ठगी का शिकार होने के बाद भी लोग समाज में बदनामी के नाम से एफआईआर तक दर्ज नहीं करवाते। अलबत्ता पुलिस के पास मौखिक शिकायत करने वालों की सूची लंगी है। इस सूची में पुलिस अधिकारी भी है।
जम्मू पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि साइबर ठगों ने लोगों को ठगने का नया तरीका निकाल लिया है। महिलाओं से बातचीत कर अश्लील चेट की जाती है और फिर उनको ही ब्लैकमेल किया जा रहा है। दोस्ती करने के बाद यह ठग लोगों से रुपयों की डिमांड करते हैं। रुपये न देने पर वीडियो चेट को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी तक देते हैं। ऐसे में लोग ठगों के झांसे में आते हैं और आसानी से रुपये दे देते हैं।
अनजान लोगों द्वारा भेजी गई दोस्ती की रिक्वेस्ट को मंजूर ना करे। यदि कोई उत्तेजित करने वाली या अश्लील तस्वीरें भेजते है तो उसे तुरंत ब्लाक कर दे। यदि को पहचान का व्यक्ति संदेश भेज कर रुपयों की मांग करता है तो उक्त व्यक्ति को फोन पर यह सुनिश्चित कर ले कि रुपये मांगने वाला व्यक्ति वहीं है ना। इंटरनेट मीडिया पर किसी से मुलाकात किए बिना उस पर विश्वास ना करते और अपनी निजी जानकारियों उसे ना दे। यदि कोई सोशल मीडिया पर रुपये देकर आप से सुरक्षा संबंधी जानकारियों देने को कहता है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दे। अपने बैंक खाते, ओपीटी, क्रेडिट या डेविट कार्ड का पासवर्ड किसी अनजान व्यक्ति से सांझा ना करे। एटीएम में रुपये निकलवाने के समय यह सुनिश्चित करे की आप एटीएम में अकेले ही हो। अपने बैंक खाते से जुड़े ऑन लाइन ऐप के पासवर्ड को समय समय पर बदलते रहे।
(जी.एन.एस)