ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन रहे मैन ऑफ द सीरीज

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
अहमदाबाद : भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चार टेस्ट की सीरीज में सबसे ज्यादा 25 विकेट चटकाने और कुल 89 रन बना मैन ऑफ द सीरीज रहे। वहीं भारत के लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा (22 विकेट) और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन(22 विकेट) संयुक्त रूप से दूसरे, टॉड मर्फी(14 विकेट) तीसरे और मोहम्मद शमी(9 विकेट) तीसरे स्थान पर रहे।
चार टेस्ट की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (333 रन) ने सबसे ज्यादा रन बनाए जबकि उनके बाद भारत के विराट कोहली (297 रन) दूसरे , अक्षर पटेल (264 रन)तीसरे, कप्तान रोहित शर्मा (244 रन) चौथे और ट्रेविज हेढ(242 रन) पांचवें स्थान पर रहे। चार टेस्ट की सीरीज में भारत की ओर से विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने तथा ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने एक-एक शतक जड़ा।