पेप्सिको की बॉटलिंग इकाई का उद्घाटन, 500 से अधिक लोगों को मिला रोजगार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बेगूसराय : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय जिले में खाद्य और पेय पदार्थ क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पेप्सिको की बॉटलिंग इकाई का उद्घाटन किया। पेप्सिको के फ्रैंचाइजी धारक वरुण बेवेरेजेस लिमिटेड ने असुरारी इलाके में 550 करोड़ रुपए की लागत से यह संयंत्र लगाया गया है और इससे 500 से अधिक लोगों को सीधा रोजगार मिला है।
मुख्यमंत्री ने संयंत्र के उद्घाटन के बाद कहा, ‘‘यह हाल के वक्त में राज्य में पहला प्रमुख औद्योगिक निवेश है। मैं संयंत्र के मालिकों को बधाई देने के लिए यहां आया हूं। यहां निर्मित उत्पादों का इस्तेमाल अन्य राज्यों के लोग करेंगे।” उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य में ऐसी और औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी।
(जी.एन.एस)