केदारनाथ में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर प्रधानमंत्री ने गहरा दुख व्यक्त किया

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
देहरादून : उत्तराखंड के केदारनाथ में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया। केदारनाथ में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटना से दुखी हूं। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा कि केदारनाथ धाम के पास हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पायलट सहित कई तीर्थयात्रियों के निधन का समाचार बहुत दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। वहीं अमित शाह ने कहा कि केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहे हेलिकॉप्टर के क्रैश की घटना बहुत दुःखद है। इस दुर्घटना में जान गवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें।
राजनाथ सिंह ने लिखा कि उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहे हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के समाचार से मुझे अत्यंत दुख पहुंचा है। इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह भारी दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
(जी.एन.एस)