प्रधानमंत्री ने देश और गुजरात में स्थापित किया है विकास का मॉडल : नड्डा
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
अहमदाबाद : बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान गुजरात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात मॉडल ही नहीं बल्कि विकास का मॉडल देश और गुजरात में स्थापित किया है, इसे हमें आगे बढ़ाते हुए देश को आगे बढ़ाना है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने साबरमती आश्रम पहुंचे। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आश्रम में चरखा भी चलाया। जेपी नड्डा के अहमदाबाद, गुजरात आगमन पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वहीं इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। चुनाव से पहले बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व लगातार गुजरात के दौरे कर रहा है। इससे पहले पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी गुजरात का दौरा कर चुके हैं।
(जी.एन.एस)