माओवादी सेंट्रल कमिटी के सदस्य विजय आर्य के ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : बिहार में एनआईए की टीम माओवादी सेंट्रल कमिटी के सदस्य विजय आर्य के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी पटना, औरंगाबाद और गया जिले में की जा रही है। छापामारी को लेकर कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
एनआईए गया जिले के करमा गांव में स्थित विजय आर्य के पैतृक आवास, पटना के एजी कॉलोनी में विजय आर्य के बेटे के घर, औरंगाबाद के गोह में उनकी जिला पार्षद सदस्य बेटी के ससुराल में छापेमारी कर रही है। एजी कॉलोनी में सुबह 5:30 बजे से, औरंगाबाद में सुबह 6 बजे से और गया में सुबह 4 बजे से छापेमारी शुरू हुई है।
(जी.एन.एस)