PM Modi IIT Bhilai inauguration: आज देश को भिलाई समेत 3 आईआईटी की सौगात मिलेगी..प्रधानमंत्री मोदी 20 केंद्रीय विद्यालय और 13 नवोदय विद्यालय भवनों का भी उद्घाटन करेंगे.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 20 फरवरी को आईआईटी भिलाई का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत कई मंत्री और बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

दुर्ग,PM Modi IIT Bhilai inauguration: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 20 फरवरी को आईआईटी भिलाई का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत कई मंत्री और बड़े नेता मौजूद रहेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक भारत सरकार के शिक्षा विभाग के सचिव संजय कुमार ने इस संबंध में 15 फरवरी को आईआईटी भिलाई को पत्र जारी किया था, जिसके बाद उद्घाटन के लिए आज का दिन तय किया गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आईआईटी भिलाई का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे
इसके लिए भिलाई आईआईटी कैंपस में बड़े कार्यक्रम की तैयारी पूरी की जा चुकी है। यहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मौजूद रहेंगे।
20 केंद्रीय विद्यालय और 13 नवोदय विद्यालय भवनों का भी उद्घाटन
साथ ही इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ स्किल (आईआईएस), एडवांस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड एक पॉयनियर स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, जो कानपुर में स्थित है और देवप्रयाग (उत्तराखंड) और अगरतला (त्रिपुरा) में सेंट्रल संस्कृत की यूनिवर्सिटी के 2 परिसर शामिल है। वहीं, पीएम देश में 3 नए आईआईएम यानी आईआईएम जम्मू, आईआईएम बोधगया और आईआईएम विशाखापत्तनम का भी उद्घाटन करेंगे। वह देश भर में केंद्रीय विद्यालय (केवी) के लिए 20 नए भवनों और 13 नए नवोदय विद्यालयों (एनवी) भवनों का भी उद्घाटन करेंगे