असममुख्य समाचार
Trending

PM Modi in Assam: पीएम मोदी ने असम में 11,600 करोड़ की परियोजनाओं की रखी नींव

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज मुझे एक बार फिर मां कामाख्या के आशीर्वाद से असम के विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स आपको सौंपने का सौभाग्य मिला है

असम,PM Modi in Assam:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (4 फरवरी) को असम में 11,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें से कुछ परियोजनाएँ राज्य सरकार के माध्यम से और कुछ केंद्र सरकार के माध्यम से वित्त पोषित हैं। गुवाहाटी के खानापारा में वेटरनरी कॉलेज के खेल के मैदान में एक समारोह आयोजित किया गया, जहां पीएम मोदी ने इन परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित भी किया. आइए जानते हैं पीएम मोदी के संबोधन से जुड़ी बड़ी बातें.

  • पीएम ने कहा कि मुझे मां कामाख्या के आशीर्वाद से असम के विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स आपको सौंपने का सौभाग्य मिला है. 11 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स से असम और नॉर्थईस्ट के साथ ही दक्षिण एशिया के दूसरे देशों के साथ इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेंगे.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अयोध्या में भव्य आयोजन के बाद मैं अब यहां मां कामाख्या के द्वार पर आया हूं. मुझे यहां मां कामाख्या दिव्यलोक परियोजना का शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. जब ये बनकर पूरा होगा तो ये देश और दुनिया भर से आने वाले मां के भक्तों को असीम आनंद से भर देगा.
  • पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारे तीर्थ, हमारे मंदिर, हमारी आस्था के स्थान, ये सिर्फ दर्शन करने की स्थली ही नहीं हैं. ये हजारों वर्षों की हमारी सभ्यता की यात्रा की अमिट निशानियां हैं. भारत ने हर संकट का सामना करते हुए कैसे खुद को अटल रखा, ये उसकी साक्षी है.
  • लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि बीते कुछ दिनों में मुझे देश के अनेक धार्मिक स्थलों पर जाने का मौका मिला. मां कामाख्या के दर्शन की संख्या जितनी ज्यादा बढ़ेगी, नॉर्थ इस्ट के टूरिज्म का द्वार बन जाएगा.
  • पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद की सरकारों ने अपने अतीत पर शर्मिंदा करने का काम किया. कोई भी देश अपनी जड़ो को भुला कर विकसित नहीं हो सकता. मुझे संतोष है कि पिछले 10 वर्षों में हालात बदल चुके हैं. आज हम असम के अलग-अलग कौमों में भी देख रहे हैं.
  • विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बीते 10 वर्षों में हमने रिकॉर्ड संख्या में कॉलेज और अस्पताल बनाया है. आआईटी, एम्स, आईआईएम जैसे संस्थानों को छोटे शहरों में पहु्ंचाया है. हमने 4 करोड़ से अधिक पक्के घर बनाए हैं.
  • पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या धाम में 12 दिन में ही 24 लाख से ज्यादा लोग दर्शन कर चुके हैं. मां कामाख्या दिव्य लोक बनने के बाद हम ऐसा ही दृश्य देखने वाले हैं. बीजेपी सरकार नॉर्थ इस्ट के विकास पर जोर दे रही है. पर्यटन समेत कई क्षेत्रो में रोजगार बढ़ेंगे.
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी जो गारंटी देता है उसे पूरा करने का हौसला भी रखता है. आज नॉर्थ-ईस्ट को मोदी की गारंटी की जरूरत है. गुवाहाटी में बम ब्लास्ट की घटनाएं अब भूतकाल की बातें हो गई हैं. कई जिलों में आफस्पा हटाया गया है. कई युवाओं ने हथियार छोड़े हैं.
  • पीएम ने कहा कि आपके सपने पूरे हों इसलिए मोदी कोई कसर नहीं छोड़ेगा, ये मोदी की गारंटी है. भारत को दुनिया तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने का, 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना हमारा लक्ष्य है.

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button