पीएम मोदी कल रायपुर आ रहे हैं
पीएम मोदी कल दोपहर रायपुर आ रहे हैं. वे नये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां राजधानी रायपुर के शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के मैदान में जोर-शोर से की जा रही हैं.

रायपुर. पीएम मोदी कल दोपहर रायपुर आ रहे हैं. वे नये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां राजधानी रायपुर के शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के मैदान में जोर-शोर से की जा रही हैं. कल वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. पूर्व मंत्री एवं नारायणपुर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक केदार कश्यप, नवनिर्वाचित विधायक रायगढ़ ओमप्रकाश चौधरी और बलौदाबाजार विधायक टंकराम वर्मा भी साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे और शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया |
शपथ ग्रहण समारोह के लिए
तीन विशाल मंच बनाए जा रहे हैं, जिसमें बीच वाले मंच पर शपथ ग्रहण समारोह होगा और एक तरफ वीआईपी और दूसरी तरफ नवनिर्वाचित विधायकों के लिए मंच बनाया जा रहा है. इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल में विशिष्ट अतिथियों, मीडिया प्रतिनिधियों और आम जनता के बैठने के लिए अलग-अलग सेक्टर बनाये जा रहे हैं. अधिक से अधिक लोग शपथ ग्रहण समारोह देख सकें इसके लिए एलईडी लाइटें लगाई गई हैं। स्क्रीन भी लगाई जा रही हैं |