प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को दी श्रद्धांजलि

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई विश्व नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए टोक्यो पहुंचे पीएम मोदी ने यहां हाथ जोड़कर व फूलों का गुच्छ चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शिंजो को अंतिम विदाई देने से पहले पीएम मोदी ने टोक्यों में जापानी पीएम फुमियो किशिदा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच भारत-जापान संबंध को लेकर चर्चा हुई।
फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-जापान संबंध गहरे होंगे इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व जापानी पीएम शिंजो आबे को भी याद किया। उन्होंने कहा, दुख की इस घड़ी में आज हम मिल रहे हैं। पिछली बार जब मैं आया था तो मेरी जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ लंबी बातचीत हुई थी। भारत शिंजो आबे को याद कर रहा है।
(जी.एन.एस)