अयोध्या में अचानक दलित के घर पहुंचे पीएम मोदी, जानिए कौन है प्रधानमंत्री को चाय परोसने वाली महिला?
शनिवार को अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले रोड शो किया. इसके बाद दलित के घर चाय पी। वह महिला सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला भारत योजना की लाभार्थी है.
अयोध्या: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (30 दिसंबर) अयोध्या दौरे पर हैं। यहां उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने अयोध्या में दलित महिला मीरा मांझी से मुलाकात की और उनके घर पर बनी चाय पी। मीरा मांझी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर मीरा के घर रुके, इस दौरान उन्होंने परिवार के लोगों से बातचीत की और चाय पी।
अयोध्या में किया 8 किलोमीटर लंबा रोड शो
इससे पहले पीएम मोदी ने अयोध्या में 8 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इसके बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया. वहीं, 2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जब अयोध्या पहुंचे तो एयरपोर्ट से निकलने के बाद पीएम का रोड शो हुआ. इस दौरान लोगों ने उनका फूलों से भव्य स्वागत किया. सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ लगी थी |
नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे का पूरा वीडियो देखें
अयोध्या केस के पैरोकार ने किया पीएम मोदी का स्वागत
एक दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला जब पीएम मोदी के स्वागत में बाबरी केस के मुद्दई हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी पीएम मोदी पर गुलाब के फूल बरसाते नजर आए. इकबाल अंसारी ने कहा, ‘अयोध्या सभी को संदेश देता है, यहां हिंदू और मुस्लिम सभी एक साथ रहते हैं और एक दूसरे के कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं.’
खास बात ये है कि इकबाल अंसारी बाबरी मामले में पक्षकार थे और ये जमीन मंदिर के लिए देने के खिलाफ थे. इसके लिए वह कोर्ट में केस लड़ रहे थे। आपको बता दें कि 2020 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए अयोध्या पहुंचे थे तो उन्होंने उनका स्वागत भी किया था. इकबाल को राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट की ओर से भी निमंत्रण मिला था.