PM Modi Visit Bhutan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय भूटान दौरे पर,अस्पताल का उद्घाटन समेत कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय भूटान दौरे पर हैं. आज उनके भूटान दौरे का दूसरा दिन है.आज उनके भूटान दौरे का दूसरा दिन है. आज पीएम मोदी थिम्पू में एक अस्पताल का उद्घाटन करेंगे और कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
नई दिल्ली,PM Modi Visit Bhutan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय भूटान दौरे पर हैं. आज उनके भूटान दौरे का दूसरा दिन है. आज पीएम मोदी थिम्पू में एक अस्पताल का उद्घाटन करेंगे और कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इतना ही नहीं पीएम मोदी के दौरे के पहले दिन उन्हें भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से भी सम्मानित किया गया.
भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किए गए पीएम मोदी
बता दें कि, पीएम मोदी दो दिन के भूटान दौरे पर हैं। इस दौरान उन्हें भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया गया। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने पीएम मोदी को इन सम्मान से सम्मानित किया। पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष हैं| इस दौरान भूटान की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि पीएम मोदी क्षेत्रीय और वैश्विक नेतृत्व के उत्कृष्ट अवतार हैं। उनके नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है और 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी।
पीएम मोदी ने देश के लोगों समर्पित किया अपना सम्मान
भूटान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार मिलने के बाद पीएम मोदी ने आभार व्यक्त करते हुए इस सम्मान को 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित किया। उन्होंने कहा, एक भारतीय के तौर पर आज मेरे जीवन का बड़ा दिन है। हर पुरस्कार विशेष होता है, लेकिन जब कोई दूसरे देश से आता है, तो यह हमें विश्वास दिलाता है कि हमारे दोनों देश सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। भारत और भूटान का रिश्ता जितना प्राचीन है उतना ही नवीन और समसामयिक भी। इस दौरान मोदी ने कहा, ‘मैं यह पुरस्कार 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित करता हूं।’