प्रधानमंत्री मोदी कानून मंत्री और कानून सचिवों के अखिल भारतीय सम्मेलन को करेंगे संबोधित
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात में नर्मदा जिले के एकता नगर में आयोजित हो रहे कानून मंत्री और कानून सचिवों के अखिल भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित करेंगे।
कानून एवं न्याय मंत्रालय द्वारा नीति निर्माताओं को भारतीय विधि एवं न्यायिक प्रणाली से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक साझा मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को अपनी सर्वोत्तम प्रक्रियाओं को साझा करने, नए विचारों का आदान-प्रदान करने और आपसी सहयोग में सुधार करने का अवसर प्रदान करेगा।
(जी.एन.एस)