PM Modi News: 22 तारीख की सुबह से उपवास पर रहेंगे पीएम मोदी, पहला अनुष्ठान प्रायश्चित का; ऐसा होगा रामलाला का प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है। इस बार सिर्फ अयोध्या ही नहीं, पूरे देश में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.
अयोध्या: रामलला की तीन मूर्तियों में से एक का चयन गुप्त मतदान के जरिए किया गया है. राम नगरी के प्रतिष्ठापन के मुख्य अनुष्ठान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे. इससे पहले 16 जनवरी को उनके द्वारा संकल्पित अक्षत राम मंदिर आएगा। इसके साथ ही प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू हो जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शास्त्रीय विधि परंपरा में यजमान को पूरे दिन उपवास रखा जाता है। आवश्यक क्रियाएं पूरी करनी होती हैं। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को उपवास रहते हुए प्राणाधान की प्रक्रिया पूरी करेंगे |
पहला अनुष्ठान प्रायश्चित का अनुष्ठान रामनगरी स्थित
हनुमत निवास के महंत मिथिलेश नंदनी शरण का कहना है कि शास्त्रीय विधि परंपरा में मंदिर में पूजा-अर्चना के समय सबसे पहले प्रायश्चित, फिर संकल्प, उसके बाद भगवान के अंगों की पूजा की जाएगी। मंत्रोच्चार के साथ समर्पित एवं पूजन किया गया। इसके बाद देवता अन्न और फलों में निवास करते हैं। जल में अधिवास किया जाएगा।
इसके बाद महास्नान और परिक्रमा के बाद
अन्य महत्वपूर्ण कार्य और अनुष्ठान पूरे किये जाते हैं। उन्होंने प्रायश्चित को स्पष्ट करते हुए कहा कि मंदिर निर्माण की प्रक्रिया में बहुत सारे पेड़ और पहाड़ काटे जाते हैं, जानवरों और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जाता है, जिसके लिए प्रायश्चित करना पड़ता है, यह एक आवश्यक बात है। यह एक अनुष्ठान है कि प्रत्येक प्राण प्रतिष्ठा पर यजमान को प्रस्तुति देनी होती है।
चारों वेदों की सभी शाखाओं का यज्ञ जारी
इस बीच राम मंदिर परिसर में 22 नवंबर से लगातार चारों वेदों की सभी शाखाओं की प्रार्थना और यज्ञ चल रहा है. इस अनुष्ठान में भाग लेने के लिए देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, वैदिक विद्वानों और यज्ञाचार्यों को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में आमंत्रित किया जा रहा है। राज्यों से आने वाले वैदिक विद्वानों द्वारा किया जा रहा यह यज्ञ 15 जनवरी तक जारी रहेगा। संकल्प के साथ राम मंदिर का निर्माण बाधाओं से मुक्त हो इसके लिए यज्ञ शुरू हो चुका है |
सरयू स्नान नहीं कर सकते पीएम
प्राण विधान की इस प्रक्रिया में यज्ञ करने के लिए पवित्र नदियों में स्नान करना भी आवश्यक अनुष्ठानों में से एक माना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले 13 दिसंबर 2021 को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर गंगा में डुबकी लगाई थी और पूजा की थी. प्रधानमंत्री के इस कदम की देशभर में काफी चर्चा हुई थी. माना जा रहा है कि इस बार भी इस ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री कर सकते हैं |