प्रधानमंत्री 90वीं इंटरपोल महासभा को करेंगे संबोधित

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे। 18 से 21 अत्तूबर तक होने वाली इस महासभा में इंटरपोल के 195 सदस्य देशों के मंत्री, पुलिस प्रमुख, राष्ट्रीय स्तर के ब्यूरो प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल होंगे।
इंटरपोल प्रमुख जर्गन स्टॉक ने कहा है कि वास्तविक और वर्चुअल दुनिया में हिंसा की प्रवृत्ति बढ़ रही है जिससे सरकारों और व्यवसायों पर सामाजिक और आर्थिक प्रभाव पड़ रहा है। श्री स्टॉक ने कहा कि संगठित अपराधों से अपराधी अरबों डॉलर कमा रहे हैं और ये चिंता का विषय है कि 99 प्रतिशत चोरी की संपत्ति अपराधियों के पास रहती है।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाल यौन शोषण डेटाबेस के अनुसार प्रतिदिन औसतन सात बाल यौन शोषण मामले दर्ज किए जाते हैं और अब तक तीस हजार पीड़ितों की पहचान की जा चुकी है। श्री स्टॉक ने दुनिया में सबसे कमजोर वर्गों की सुरक्षा के लिए जरूरी उपाय किए जाने का आह्वान किया।
सीबीआई के विशेष निदेशक प्रवीण सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल चार दिवसीय महासभा का उद्घाटन करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह समापन सत्र में मुख्य अतिथि होंगे।
महासभा अंतरराष्ट्रीय पुलिसिंग संगठन का शीर्ष शासी निकाय है और महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए साल में एक बार बैठक करती है। देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में महासभा 25 साल बाद भारत में हो रही है। पिछली बार 1997 में महासभा की बैठक हुई थी।
यह आयोजन भारत की कानून व्यवस्था प्रणाली की विशेषताएं प्रदर्शित करने का अवसर है। इंटरपोल की बैठक से पहले दिल्ली पुलिस ने यातायात संबंधी परामर्श जारी किया है। अशोक रोड, जनपथ, फिरोज शाह रोड, बाराखंभा रोड, सिकंदरा रोड, मथुरा रोड, भैरों रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग, कमल अतातुर्क मार्ग, पंचशील मार्ग, शांतिपथ, महात्मा गांधी मार्ग, महर्षि रमन मार्ग, भीष्म पितामह मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, धौला कुआं फ्लाईओवर, गुड़गांव रोड, मेहराम नगर टनल, एरोसिटी और टी3 मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित होगी। इन मार्गों पर यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ सकता है।