आज सुंदरनगर व सोलन में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सुंदरनगर/शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवम्बर को सुंदरनगर व सोलन में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद उनका 9 नवम्बर को शाहपुर और सुजानपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है। यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के लिए चारों संसदीय क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे। उधर, शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर पहुंचकर रैली की तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होगी।
कांग्रेस के नेता पहले मुझे कहते थे कि हैलीकॉप्टर में घूमने वाले सीएम हो लेकिन मौजूदा हालात में कांग्रेस के नेता खुद भी हैलीकॉप्टर पर घूम रहे हैं। कांग्रेस नेता हैलीकॉप्टर में घूम लें या जमीन पर चलें लेकिन कुछ बनने वाला नहीं है। सुंदरनगर के जवाहर पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दूसरी बार चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में जवाहर पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह 6 नवम्बर को चौपाल एवं हमीरपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह का 6 को नगरोटा, जसवां प्रागपुर व ऊना में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
(जी.एन.एस)