जुआरियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, कई लोगों को किया गिरप्तार, कैश भी बरामद
जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में जुआ खेलने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने रेड की कार्रवाई की है। जिसमें 16 लोगों को जुआ खेलते पुलिस ने पकड़ा है
जांजगीर – चांपा : जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में जुआ खेलने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने रेड की कार्रवाई की है। जिसमें 16 लोगों को जुआ खेलते पुलिस ने पकड़ा है।
जुआ/सट्टा खेलने और खिलाने वाले आरोपीयों पर कार्रवाई
अकलतरा थाना प्रभारी टी एस पट्टावी ने बताया की एसपी विजय अग्रवाल के निर्देशन में जुआ/सट्टा खेलने और खिलाने वाले आरोपीयों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत कार्रवाई की जा रही है। मुखबिर के जरिए सूचना मिली की अकलतरा थाना क्षेत्र के अलग अलग जगह जैसे खटोला, पडरिया और अकलतरा में पैसे का दांव लगाकर तास पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खिलाया जा रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम गठित कर अलग-अलग जगह में रेड की कार्रवाई की गई। इस दौरान 16 लोगों को जुआ खेलते मौके पर पकड़ा गया है। जिनके पास से 11 हजार 45 रुपये, 52 पत्ती ताश और अन्य सामान जब्त किया गया है।
16 जुआडियो के नाम इस प्रकार हैं
(01) रामभरोस बरेठ निवासी पड़रिया (02) हेमलाल सोनझरी निवासी पड़रिया (03) बिट्टू सक्सेना निवासी बुची हरदी थाना बडौदा (04) शिवकुमार पाटले निवासी बची हल्दी थाना बलौदा (05) तेरस कुमार बरेठ निवासी पड़रिया (06) संजय बंजारे निवासी अकलतरा (07) आशीष कुमार राय निवासी अकलतरा (08) सुशील राय निवासी अकलतरा (09) अनिल कुमार पाटले निवासी अकलतरा (10) ईश्वर सोंडे निवासी अकलतरा (11) शिवा विश्वकर्मा निवासी खटोला (12) अर्जुन विश्वकर्मा निवासी खटोला(13) वीरू विश्वकर्मा निवासी खटोला (14) चंद्रभूषण सिंह निवासी खटोला (15) हेमंत कुमार मरावी निवासी खटोला (16) लकेश्वर कंवर निवासी खटोला