पुलिस ने सुबह खोए तीन वर्षीय बच्चे को उसके माता-पिता को किया सुपुर्द
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामनगर बाराबंकी : थाना रामनगर पुलिस ने सुबह खोए तीन वर्षीय बच्चे को उसके माता-पिता को सुपुर्द करके दुबारा ऐसी गलती न करने की शख्त हिदायत दिया है । बताते चले कि कार्तिक श्रीवास्तव पुत्र राहुल श्रीवास्तव उम्र लगभग 3 वर्ष निवासी हनुमान पुरी कॉलोनी सुखी पुर जिला बहराइच , उक्त बच्चा अपने पिताजी की ननिहाल कस्बा रामनगर के गोपाल श्रीवास्तव के यहां आया हुआ था जहां से बच्चा घूमते घूमते दूसरे मोहल्ले में चला गया था बच्चे के रोता हुआ देख कादिराबाद एक के रहने वाले रामदेव बिजली मिस्त्री ने बच्चे को गोद में उठाकर आसपास के लोगों द्वारा बच्चे के माता-पिता के बारे में जानने की कोशिश की लेकिन पता नहीं चल सका तब रामदेव तथा केडी सभासद द्वारा बच्चे को लेकर थाना रामनगर आया गया तत्काल बच्चे के बारे में जानकारी की गई तो पाया गया कि बच्चा लगभग 2:30 बजे से गायब था आसपास के लोगों द्वारा तथा मीडिया के माध्यम से सिपाही विनय वर्मा द्वारा जानकारी की गई तो बच्चे के माता-पिता का पता चल गया जिसे बाइज्जत माता-पिता को थाना रामनगर से सुपुर्द किया गया बच्चे को सकुशल 1 घंटे में माता पिता को दिया गया तथा माता-पिता को हिदायत दी गई कि बच्चा छोटा है ध्यान दिया करें कांस्टेबल विनय वर्मा द्वारा थाना अध्यक्ष महोदय के निर्देशन में यह काम किया गया साथ ही साथ मीडिया के माध्यम से पता चलने पर मीडिया बंधुओं को भी धन्यवाद दिया गया ।
(जी.एन.एस)