Trending
Balod Crime News : मां की हत्या और पत्नी व बच्चे पर हमला करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है निए पूरी खबर….
बालोद जिले के पुरूर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम उसरवारा में अपनी मां, पत्नी और अपने दो माह के बच्चे पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने के आरोपी युवक भवानी निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. .

बालोद: बालोद जिले के पुरुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम उसरवारा में अपनी मां, पत्नी और अपने दो माह के बच्चे पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी युवक भवानी निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आपको बता दें कि शनिवार को हुई इस घटना में आरोपी ने अपनी मां शांति बाई और अपने दो महीने के बच्चे वैभव की धारदार चाकू से वार कर हत्या कर दी |
इतना ही नहीं आरोपी ने अपनी पत्नी पर भी लाठी से हमला कर दिया
जिससे उसकी पत्नी जागेश्वरी निषाद गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे इलाज के लिए धमतरी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपियों द्वारा प्रयुक्त टंगिया को जब्त कर लिया है. इस हादसे के बाद गांव में सनसनी फैल गई है |