दुर्गमुख्य समाचार
Trending

पुलिस ने सुबह 4 बजे उरला बॉम्बे स्थित आवास पर छापा मारा, कॉलोनी के 2000 घरों की तलाशी ली

सुबह 4 बजे पुलिस ने उरला बॉम्बे निवास पर मारा छापा, कॉलोनी के 2 हजार घरों में हुई तलाशीभिलाई के उरला बॉम्बे निवास पर पुलिस ने सुबह 4 बजे मारा छापा

भिलाई : भिलाई स्थित उरला बॉम्बे निवास पर पुलिस ने मारा छापा बेसिंग पुलिसिंग के तहत आज सुबह 4 बजे दुर्ग पुलिस ने दुर्ग उरला वार्ड स्थित बॉम्बे निवास पर छापा मारा, जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया. एडिशनल एसपी सिटी संजय ध्रुव के नेतृत्व में ढाई सौ जवान, 18 थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारियों की टीम यहां पहुंची और इस बॉम्बे हाउसिंग कॉलोनी को चारों तरफ से घेर लिया |

Police raids Urla Bombay residence in Bhilai

इसके बाद एक-एक कर घरों को ढहा दिया गया, जिसमें कई संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि कुछ भागने में सफल रहे. पुलिस की इस औचक चेकिंग में एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से अब तक आठ शातिर चोर निकले. जो वहां मकानों पर अवैध कब्जा कर रहे थे। एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई करीब साढ़े 3 घंटे तक चली. इस कार्रवाई के दौरान इस बॉम्बे हाउसिंग कॉलोनी के करीब 2 हजार घरों में तलाशी ली गई |

भिलाई के उरला बॉम्बे स्थित आवास पर पुलिस ने मारा छापा

आज बॉम्बे आवास पर चेकिंग के दौरान 10 से ज्यादा संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से चार पहले ही जेल जा चुके हैं. बॉम्बे निवास मोहन नगर थाना क्षेत्र का बाहरी इलाका है, इस वजह से पुलिस ने यहां इस तरह की सरप्राइज चेकिंग की योजना बनाई.मामले की जानकारी देते हुए एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि मोहन नगर थाना क्षेत्र में 1800 से 2000 घर हैं. नगर निगम और सरकार द्वारा यहां सस्ती दरों पर मकान उपलब्ध कराए गए हैं, जिसके कारण अवैध लोग मकान लेकर दूसरों को किराए पर दे रहे हैं और उनका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।बता दें कि सस्ते दामों में घर मिलने के कारण यहां असामाजिक तत्वों का भी डेरा रहता है, जिससे यहां रहने वाले कई परिवार भी परेशान थे और लगातार इसकी शिकायत पुलिस से कर रहे थे |

सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई,

जिसमें 7 राजपत्रित अधिकारी, 17 इंस्पेक्टर और 250 जवान शामिल हैं. यह अभियान सुबह 04 बजे शुरू किया गया जिसमें 10 से अधिक संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. यहां से कुछ मोटरसाइकिलें और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है, जिसकी जांच की जा रही है।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button