धर्म के आधार पर की गई राजनीति ने देश को ‘‘गहरा नुकसान” पहुंचाया है : गुलाम नबी आजाद

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जम्मू : अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि धर्म के आधार पर की गई राजनीति ने देश को ‘‘गहरा नुकसान” पहुंचाया है। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि ‘‘विभाजनकारी” तत्वों को परास्त करने के लिए वे वोट डालने से पहले हर उम्मीदवार और उनकी पार्टी का ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ जांच लें।
उन्होंने कुछ दलों द्वारा राजनीतिक लाभ के लिए धार्मिक विभाजन को बढ़ावा देने की प्रवृत्ति को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण” करार दिया और उन्हें विकास के मुद्दों पर उनके साथ बहस करने की चुनौती दी। आजाद ने जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के कास्तीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘धार्मिक राजनीति ने हमारे देश को गहरा नुकसान पहुंचाया है और आगे कोई प्रगतिशील रोडमैप उपलब्ध नहीं होने से लोगों को परेशानी हुई है।”
लोगों से विभाजनकारी राजनीति को खारिज करने का आह्वान करते हुए आजाद ने कहा कि उन्हें विकास के आधार पर उम्मीदवारों और पार्टियों को वोट देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मतदान करने से पहले हर उम्मीदवार और उनकी पार्टी के ट्रैक रिकॉर्ड की जांच करनी चाहिए।
(जी.एन.एस)